छत्तीसगढ़

जीआरपी की एंटी क्राइम टीम ने 45 किलो (4 लाख रुपए) गांजा सहित आरोपी को धर दबोचा

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : शासकीय रेलवे पुलिस की एंटी क्राइम टीम ने एक और सफलता हासिल की है। पुरी – योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस कटक से दिल्ली जा रहे एक युवक के कब्जे से 45 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया है। जब्त गांजा की कीमत 4 लाख रुपये है।
            
जीआरपी की एन्टी क्राईम टीम अस्तित्व में आने के बाद टीम ने मजबूत मुखबिर तंत्र तैयार किया है। यही वजह है कि लगातार सूचना मिल रही है और टीम के सदस्य गांजा तस्करों को रंगे हाथ पकड़ रहे हैं। उत्कल एक्सप्रेस में फिर से गांजा तस्करी की सूचना मिली।निर्देश के बाद टीम ट्रेन में पहुंची और संबंधित कोच में पहुंचकर उस हुलिए के यात्री को ढूंढने लगी। बर्थ नंबर 05 में बैठा युवक टीम को देखकर इधर- उधर छिपने की कोशिश करने लगा।

संदेह होने पर उस युवक के पास पहुंचकर सामान्य पूछताछ की गई जिस पर उसने अपना नाम आनंद दास बताया। वह शास्त्री साही नेहरू कालोनी कटक ओडिशा का रहने वाला है। इसके बाद टीम ने उसके पास रखे दो ट्राली बैग और थैले की जांच की। उन्हें इसके अंदर से 45 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ।

बिलासपुर पहुचने पर आरोपी को स्टेशन में उतार लिया गया। प्रकरण बिलासपुर जीआरपी थाने के अधिकार क्षेत्र का होने के कारण आरोपी व जब्त गांजा थाने के सुपुर्द कर दिया गया। इस मामले में युवक के खिलाफ 20 बी नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button