होटल रैलिस में चल रहे हुक्का बार पर हुई छापामार कार्रवाई…..
(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – बीती रात मुखबीर से सूचना मिली कि शहर के मध्य स्थित होटल रैलिस में अवैध रूप से निकोटिन युक्त पदार्थ का उपयोग कर हुक्का बार का संचालन चोरी छुपे किया जा रहा है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश व अति.पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय (IPS) के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली अलेक्जेण्डर किरो व उनकी टीम तथा चीता स्क्वाड की टीम द्वारा रात्रि लगभग 10 बजे के आसपास होटल रैलिस में रेड कार्यवाही की गई। उल्लेखनीय है कि इस होटल की शुरुआत से ही वहां हुक्का बार के अलावा कई अन्य गैरकानूनी कानूनी कार्य होते रहे हैं जो कि आम जनता में चर्चा का विषय रहे। रूम नंबर 205 में वहां के मैनेजर द्वारा 03 लोगों को अवैध रूप से निकोटिन युक्त पदार्थ जिसमें कई प्रकार के फ्लेवर युक्त को उपलब्ध करा कर पिला रहे थे तथा नीचे बने हाल में करीबन 05-06 लोगों को बिठाकर हुक्का उपलब्ध कराकर पिलाया जा रहा था इस पर मैनेजर को धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस देकर अवैध रूप से हुक्का बार संचालित करने के संबंध में लिखित में नोटिस देकर पूछताछ किया गया जो उनके द्वारा लिखित में दिया गया कि उनके पास इस संबंध में कोई कागजात नही होना बताया जो कि अवैध रूप से हुक्का बार संचालित करने पर मौके से 06 नग हुक्का पौट, हुक्का जलाने हेतु 01 नग हिटर, एक डिब्बा में 06 अलग अलग प्रकार का हुक्का फलेवर जप्त कर धारा 4/21,6/24 COTPA (CIGARETTE AND TOBACCO PRODUCT PROHIBITION ACT) के तहत कार्यवाही की गयी हैं चूॅकि घटना दिनांक को होटल मालिक शहर से बाहर होने की जानकारी मिली हैं जिसकी तस्दीक कर अग्रिम कार्यवाही की जाती हैं, नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि संचालक जय बग्गा पर भी कार्यवाही की गई है।