गुजरात विधानसभा चुनाव-पाटीदारों की शरण में कांग्रेस… हार्दिक पटेल से हुए नुकसान की भरपाई का प्रयास
(शशि कोन्हेर)/: गुजरात में काफी समय से सत्ता से दूर रही कांग्रेस ने पाटीदार मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए चलो मां के मंदिर यात्रा शुरू की है। कांग्रेस नेता इस यात्रा के दौरान पाटीदार समाज की तीन कुलदेवियों के मंदिर जाकर हाजिरी लगाएंगे। खोडलधाम पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने पाटीदार नेता नरेश पटेल से भी मुलाकात की।
चलो मां के द्वार यात्रा पहुंची खोडलधाम
पाटीदार वोट बैंक खोने के बाद कांग्रेस राज्य में कभी सत्ता में नहीं आ सकी। यह बात पार्टी नेताओं को अब अच्छी तरह से समझ में आ गई है। इसीलिए, प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर, राज्यसभा सदस्य शक्ति सिंह गोहिल आदि नेताओं की अगुवाई में राजकोट से शुरू हुई कांग्रेस की चलो मां के मंदिर यात्रा बुधवार को खोडलमाता मंदिर पहुंची। कांग्रेस नेताओं ने यहां मंदिर में दर्शन के बाद मंदिर के मुख्य ट्रस्टी एवं पाटीदार नेता नरेश पटेल से लंबी मंत्रणा की।
सत्ता में लाने के लिए पाटीदार समाज की शरण में जा रही है कांग्रेस
नरेश पटेल कांग्रेस के समर्थक माने जाते हैं। कुछ माह पहले तक उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें थीं, लेकिन समाज के लोगों के कहने पर उन्होंने राजनीति में आने की इच्छा को त्याग दिया था। कांग्रेस की यह यात्रा पाटीदार समाज की कुलदेवी मां उमिया व मां सिदसर माता मंदिर भी जाएगी। कांग्रेस खुद को सत्ता में लाने के लिए अब पाटीदार समाज की शरण में जा रही है।