एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत गुजरात पुलिस पहुंची बिलासपुर….
(आशीष मौर्य के साथ राजा खान) : बिलासपुर – रेंज में इन दिनों गुजरात की 15 सदस्यीय पुलिस टीम दौरे पर है, जिसका मंगलवार को समापन हुआ, बिलासपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे टीम के सदस्यों ने एसपी संतोष कुमार सिंह से मुलाकात की, इस दौरान आए दल के जवानों ने दौरे को लेकर अपनी बातें और अनुभवो को साझा किया.
एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के तहत देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की संस्कृति परंपराओं और प्रथाओं के ज्ञान से राज्यों के बीच समझ और जुड़ाव बढ़ाने के उद्देश्य से एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ को गुजरात से जोड़ा गया है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेंज की पुलिस टीम गुजरात के बॉर्डर क्षेत्र के भ्रमण पर है । वहीं गुजरात प्रदेश के 4 जिले- वेस्ट कच्छ, ईस्ट कच्छ, बनासकांठा और पाटन जिले के 15 सदस्यों का पुलिस दल छत्तीसगढ़ बिलासपुर रेंज के दौरे पर है।
सोमवार को गुजरात का दल पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा, और एसपी संतोष कुमार सिंह से मुलाकात की.टीम के सदस्यों ने बताया कि वे छत्तीसगढ़ दौरे में हैं, वे बिलासपुर के ऐतिहासिक मंदिर रतनपुर का दर्शन कर अपने दौरे को आगे बढ़ाए। यहां आने से पहले चंद्रपुर मंदिर, गोमर्डा अभ्यारण का भ्रमण कर जिले में आए है.
छत्तीसगढ़ पुलिस की एक टीम भी गुजरात दौरे पर है. जो कि भारत सरकार के ओएमयू के तहत एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान का हिस्सा है. जो दूसरे राज्य के कल्चर और पुलिसिंग के तौर तरीके को समझने के लिए दूसरे राज्यों का दौरा कर रही है. भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत 2 स्टेट की पुलिस एक-दूसरे के साथ में रहकर एक-दूसरे के कल्चर को जान रही है.