मुंगेली

गुरु हेमेंद्र ने की मुंगेली PIC का गठन…..

(मोहम्मद अलीम) मुंगेली। मुंगेली नगर पालिका में उप चुनाव के बाद PIC का गठन किया गया। जिले के प्रभारी मंत्री गुरु रुद्र के निर्देशानुसार जिला संगठन प्रभारी सीमा वर्मा एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सागर सिंह बैंस के द्वारा समस्त पार्षदों का बैठक लेकर नगर के विकास के लिए नगर पालिका अध्यक्ष गुरु हेमेंद्र गोस्वामी के द्वारा अपने शक्ति का प्रयोग करते हुए पी आई सी का गठन किया। जिसमें निर्वाचित पार्षदों को पी आई सी के प्रभार सौपे गए।

जिसमें आवास, पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग के लिए राहुल कुर्रे, जल कार्य विभाग के लिए रोहित शुक्ला, स्वास्थ्य चिकित्सा एवं बाजार विभाग के लिए श्री निवास सिंह, राजस्व एवं वित्त विभाग के लिए संजय सिंह (साधु), खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति पुनर्वास एवं नियोजन संजय चंदेल तथा शिक्षा व महिला बाल कल्याण विभाग के लिए सिलोचना प्रभु मल्ला को दायित्व सौंपा गया और साथ ही सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी नगर पालिका उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह को सौंपा गया। गुरु हेमेंद्र गोस्वामी के द्वारा निर्वाचित पार्षदों को प्रभार सौप कर नगर के सार्वंगिक विकास की बात कही, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि नगर का विकास अब तक रुका हुआ था वह अब बिल्कुल भी नहीं रुकेगा मुंगेली नगर अब अपनी विकास की ओर अग्रसर रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button