आदतन अपराधी ऋषभ पनिकर गिरफ्तार, जिला बदर की फाइल पर लगेगी जल्द मुहर
(आशीष मौर्य) : बिलासपुर : आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में फरार आदतन अपराधी ऋषभ पनिकर को आखिरकार कोतवाली पुलिस ने ढूंढ निकाला. पुलिस के डर से लगातार अपना ठिकाना बदल रहा आरोपी ऋषभ को पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार किया है. 24 मार्च को नारियल कोठी निवासी छेदीलाल कश्यप ने अपने बहू और पुत्र और ऋषभ की प्रताड़ना से तंग आकर, फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था.
मामले में पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया. तबसे आरोपी ऋषभ पनिकर फरार था. जिसकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही थी. गौरतलब है कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी जिले के विभिन्न थानों में गंभीर मामले दर्ज हैं. जिसके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई लंबित है.
रंगदारी कर कमाता है पैसे :- आदतन अपराधी ऋषभ पनिकर रंगदारी करने का काम करता है. लोगों की विवादित जमीन,विवादित काम एवज में वह दलाली करता है. पूर्व में भी आरोपी अपरहण सहित कई गंभीर अपराधों में जेल जा चुका है.
लंबीत है जिला बदर की कार्रवाई:- आरोपी ऋषभ का अपराधिक रिकॉर्ड देखने के बाद पुलिस अधीक्षक ने जिला बदर की कार्रवाई की है जिसकी फाइल कलेक्टर के समक्ष लंबित है.