आदतन अपराधी ऋषभ पनीकर की पुलिस ने निकाली बारात, 307 मामले में गिरफ्तार….देखिये वीडियो
(आशीष मौर्य के साथ सुशांत सिंह) : बिलासपुर – 307 के फरार आरोपी ऋषभ पनिकर को तोरवा पुलिस नें खड़गपुर से गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी आदतन अपराधी है. जो कि दयालबंद क्षेत्र में दहशत फैलाता है। 11 अप्रैल को आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर व्यापारी मनोज उभरानी और उसके दोस्त पर प्राणघातक हमला कर दिया था।
व्यापारी मनोज उभरानी पर प्राणघातक हमला करने वाले फरार आरोपी ऋषभ पनिकर को तोरवा पुलिस ने खड़गपुर से गिरफ्तार किया है।दयालबंद क्षेत्र में गुंडागर्दी और रंगदारी दिखाने वाले ऋषभ पानीकर के खिलाफ कई मामले दर्ज है. 11 अप्रैल की शाम रेलवे क्षेत्र में मनोज उभरानी और उनके साथी रोहित अग्रवाल पर पुरानी रंजिश को लेकर ऋषभ पानीकर और उसके साथियों ने प्राणघातक हमला कर दिया था.मामले में दो आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं। जबकि ऋषभ पानीकर भाग कर खड़कपुर में जा छुपा था। जैसे ही पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली पुलिस नें खड़कपुर से जाकर उसे गिरफ्तार किया. लोगों के बीच दहशत फैलाने वाले ऋषभ का पुलिस ने उसी के मोहल्ले में बारात निकाला। पुलिस की गिरफ्त में आए आदतन अपराधी को देखकर मोहल्ले वालों ने भी राहत की सांस ली है।
पैसे लेकर लोगों को डराना धमकाना, जमीन में कब्जा करना, और किसी से भी मारपीट करना आरोपी ऋषभ पानीकर का पेशा है । गैंग बनाकर लोगों के बीच दहशत फैला रहे ऋषभ पनिकर के खिलाफ पुलिस और भी मामले खंगाल रही है. मोहल्ले में निकली बारात को लोगों ने देखा। आरोपी के पक्ष में उसके परिवार वाले उतर आए. लेकिन पुलिस वालों के सामने किसी की भी नही चली।