अम्बिकापुर

नगर में हनुमान प्रकोटत्सव की रही धूम – निकाली गई शोभायात्रा


(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर+(सरगुजा) – प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर में 6 अप्रैल दिन गुरुवार को अंजनी पुत्र हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। पूरे नगर को श्री राम सेना ने भगवा रंग से रंग दिया । ढोल नगाड़ों के साथ डीजे साउण्ड सिस्टम पर थिरकते तथा आतिशबाजी करते हुए राम भक्तों ने ध्वजा पताका से सुसज्जित ठाकुर बाड़ी राममंदिर से शोभा यात्रा निकाला। जय श्री राम, जय हनुमान के जयघोष से वातावरण गुंजायमान रहा। नगर के विभिन्न गलियों से गुजरते हुए भक्तों का काफिला दैनिक गुदड़ी बाजार के समीप स्थित हनुमान मंदिर पहुंची जहां राम भक्तों ने सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया।

शोभायात्रा तकरीबन 8.30 बजे प्राचीन स्वयं भू शिव मंदिर प्रांगण में स्थित हनुमान मंदिर पहुंची जहां भगवान श्री राम माता सीता लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न हनुमान जी की सामुहिक पूजा अर्चना आरती की गई। नगर परिक्रमा के पश्चात् हनुमान मंदिर में अंजनी कुमार का जन्मोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
देर शाम तक सारा नगर भक्ति सागर में डुबा रहा।


आयोजित कार्यक्रम में नगर सहित आसपास ग्रामीण अंचल के करीब 4 हजार हनुमान भक्त शामिल रहे। कार्यक्रम में लोगों की ऐतिहासिक भीड़ देखी गई। तथा हनुमान भक्तों में खासा उत्साह देखा गया। इस मौके पर हनुमानजी की बेहतरीन झांकी भी निकाली गई। आरती पूजा के बाद भंडारे का आयोजन किया जाकर प्रसाद वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम के आयोजन में पूर्व नगर अध्यक्ष राजेश अग्रवाल लक्ष्मी अग्रवाल, दिनेश साहू प्रदीप गुप्ता, रबिभूषण पांडेय, यतेंद्र पांडे सुरेन्द्र साहू, सुनील अग्रवाल, सुजीत मंगल जितेंद्र गुप्ता, नवनीत गुप्ता नीतिश दिहुलिया,सौरभ अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, एवं गणमान्य नागरिकों का विशेष सहयोग रहा। शांति व्यवस्था कायम रखने में पुलिस महकमा की सराहनीय भूमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button