मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास में हरेली त्यौहार की धूम, गेंड़ी पर सरपट चले मुख्यमंत्री
(शशि कोन्हेर) : रायपुर – प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निवास में आज छत्तीसगढ़ के पहले त्यौहार हरेली पर्व की जबरदस्त धूम मची हुई है। खेती किसानी में काम आने वाले पारंपरिक औजार यंत्रों पशुओं और चरवाहों के वस्तुओं तथा आभूषणों की प्रदर्शनी लगाई गई है। मुख्यमंत्री ने अपने निवास में सपरिवार कृषि यंत्रों की पूजा कर इस साल अच्छी खेती और प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि तथा खुशहाली की कामना की।
निवास पर आयोजित हरेली तिहार में मुख्यमंत्री अपने नाती पोतों के साथ उत्साह से शामिल हुए। पारंपरिक गाजे-बाजे के साथ बड़ी संख्या में लोग भी वहां जुट गए थे। हरेली की धूम और लोक गायकों की अदाकारी कलाकारी ने मुख्यमंत्री निवास में चारों ओर छत्तीसगढ़ संस्कृति की महक ही छोड़ रखी थी। मुख्यमंत्री देवास पधारे लोक गायकों ने मुख्यमंत्री को सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया। जो लोग हरेली के शानदार माहौल को भी सूचित कर चुके थे उनके लिए यह पल अतीत की बहुत सी स्मृतियों को जोड़ा गया। इस दौरान घड़ी पर चढ़कर सरपट दौड़े मुख्यमंत्री भूपेश बघेल। किसी युवक के जैसी ऊर्जा के साथ गाड़ी पर चलते हुए हसूली झूले की ओर बढ़े मुख्यमंत्री। मुख्यमंत्री को इस तरह तेजी से गाड़ी पर चलते हुए देखकर लोग कौतूहल से उन्हें देखते रहे।