कल मल्हार में होगा बिलासा कला मंच का हरेली महोत्सव….
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – छत्तीसगढ़ की संस्कृति, साहित्य, कला और पर्यावरण के संरक्षण,सवर्धन हेतु विगत 33 वर्ष से सतत क्रियाशील बिलासा कला मंच द्वारा कल 28 जुलाई को छत्तीसगढ़ का प्रथम पर्व हरेली तिहार को पारम्परिक रूप से आयोजित किया जायेगा।
हरेली उत्सव ऐतिहासिक नगरी मल्हार में होगा, जिसमें गेड़ी दौड़, नारियल फेक,कुर्सी दौड़, नींबू चम्मच दौड़ स्पर्धा और रस्सा खींच,आदि प्रतियोगिता आयोजित होगी। मां डिडिनेश्वरी देवी की पूजा अर्चना के बाद पौधारोपण किया जाएगा। समारोह में विभिन्न क्षेत्रो में समाज उत्थान में सतत क्रियाशील प्रबुद्ध जनों का सम्मान तथा प्रसाद वितरण के साथ समारोह का समापन होगा।
समारोह के मुख्य अतिथि श्री बैजनाथ चंद्राकर अध्यक्ष,छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक होंगे। हरेली उत्सव में बिलासा कला मंच के सभी पदाधिकारी, सदस्यगण सपरिवार शामिल होंगे। हरेली उत्सव कार्यक्रम मल्हार के प्रबुद्धजनो के विशेष सहयोग से स्थानीय संयोजक श्री संजीव पांडेय एवम् श्री मनोहर कुर्रे और मित्रमंडली द्वारा की गई है।