खेल

हरमनप्रीत कौर ने कोहली और  रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा

(शशि कोन्हेर) : हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में कामनवेल्थ गेम्स 2022 के महिला टी20 क्रिकेट के फाइनल मैच में भारतीय टीम को 9 रन से हार मिली। आस्ट्रेलिया के हाथों मिली इस करीबी हार के बाद भारत के हाथ से गोल्ड निकल गया और इस टीम को सिल्वर मेडल मिला।

आस्ट्रेलिया ने इस मैच में 20 ओवर में 161 रन बनाए थे और इसके जवाब में भारतीय महिला टीम 152 रन पर आलआउट हो गई थी। भारतीय महिला टीम ने इस मैच में 34 रन पर अपने 7 विकेट गंवा दिए और उसे हार मिली। एक वक्त ऐसा था जब टीम का स्कोर 3 विकेट पर 118 रन था, लेकिन इसके बाद सिर्फ 152 के स्कोर तक टीम आलआउट हो गई।

हरमनप्रीत कौर ने तोड़ा विराट कोहली का रिकार्ड

आस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 65 रन बनाए। उन्होंने ये रन 43 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्के और 7 चौकों की मदद से बनाए। हरमनप्रीत कौर ने अपनी इस पारी के दम पर एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम किया और विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया। हरमनप्रीत कौर अब अपनी इस 65 रन की पारी के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं।

हरमनप्रीत के नाम पर टी20 में बतौर कप्तान अब 1618 रन हो गए हैं जो उन्होंने 74 मैचों में बनाए हैं तो वहीं विराट कोहली ने बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1570 रन बनाए थे। विराट कोहली का ये रिकार्ड अब टूट गया है और वो दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। वहीं 1161 रन के साथ हिटमैन यानी रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।

T20I में बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा रन-

1618 रन – हरमनप्रीत कौर

1570 रन – विराट कोहली

1161 रन – रोहित शर्मा

1112 रन – महेंद्र सिंह धौनी

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button