देश

क्या आप फिल्म देखने आए हो.. हाई कोर्ट जज ने ड्रेस कोड पर आईएएस को फटकारते हुए पूछा सवाल..?

(शशि कोन्हेर) : पटना – पटना हाई कोर्ट के एक जज ने शुक्रवार को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद किशोर को उनके ‘अनुचित’ ड्रेसिंग कोड के लिए जमकर फटकारा. वहीं जज की फटकार के दौरान अधिकारी यह बताने की कोशिश कर रहा था कि वह अदालतों में पालन किए जाने वाले किसी भी ड्रेस कोड से बिल्कुल अनजान है.

जज ने अधिकारी को फटकार लगाते हुए पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि वो एक मूवी थियेटर में आए हैं. अब इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल ये मामला जज पीबी बजंथरी की अदालत का है.


जज पीबी बजंथरी ने IAS अधिकारी को अनुचित ड्रेस में देख उनसे पूछा कि क्या उन्होंने मसूरी में सिविल सेवा प्रशिक्षण संस्थान में भाग नहीं लिया था? अधिकारी जज के सवाल का जवाब तराशते नज़र आए, ज्यादातर समय बस वहीं खड़े होकर जज की बात सुन रहे थे.

लेकिन इस बीच जज बजंथरी ने पूछा, “क्या आपको लगता है कि यह एक सिनेमा हॉल है?” “आप नहीं जानते कि आपको किस ड्रेस कोर्ट में अदालत में पेश होना है?” “कम से कम कोट, और कॉलर तो खुला नहीं होना चाहिए,”

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button