मनोरंजन

क्या आपने देखी है साहसी आईपीएस अमित लोढा पर बनी..खादी : द बिहार चैप्टर..

(शशि कोन्हेर) : बिहार में होने वाले क्राइम पर बनी एक सीरीज भी रिलीज हुई है. नाम है ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’. सीरीज की कहानी Bihar Diaries: The True Story of How Bihar’s Most Dangerous Criminal Was Caught किताब पर आधारित है. ये बुक 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा ने लिखी है.

-‘खाकी: द बिहार चैप्टर’
‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ की कहानी दिल्ली आईआईटी से ग्रेजुएट और आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा (करण टैक्कर) की कहानी है. अमित लोढ़ा 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, जिन्होंने पहली बार में ही यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी. अमित लोढ़ा की पहली पोस्टिंग बिहार में हुई थी. शादी के एक हफ्ते बाद वो ड्यूटी जॉइन करने के लिए बिहार पहुंच जाते हैं.

25 साल के अमित लोढ़ा IPS बनकर बिहार, तो पहुंच गए थे, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि वहां उनके सामने कितने चैलेंजेस आने वाले हैं. राज्य में पहुंचते ही अमित लोढ़ा ने अपराध और भ्रष्टाचार को रोकने के लिये कदम आगे बढ़ाए. इस बीच उनका सामना होता बिहार के सबसे बड़े गैंगस्टर चंदन महतो (अविनाश तिवारी) से. बिहार के सबसे बड़े गैंगस्टर को पकड़ना अमित लोढ़ा के लिये बिल्कुल आसान नहीं रहा. पर उन्होंने ठान लिया था कि वो 15 अगस्त को आजादी वाले दिन, बिहार की मासूम जनता को इस अपराधी से जरूर बचाएंगे. साम, दाम, दंड, भेद अपनाकर अमित लोढ़ा चंदन महतो को गिरफ्तार करने में लग जाते हैं. अब अंत में जीत अमित लोढ़ा की होती है. या फिर चंदन महतो की. ये जानने के लिये आपको सीरीज देखनी चाहिए.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button