देश

प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही वो रो पड़े, जेल की दास्तां कहते कहते…!

(शशि कोन्हेर) : रामपुर – सांसद आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम सपा कार्यकर्ताओं को जेल में हुई दुश्वारियों को सुनाते हुए रो पड़े। बोले, देश में आजादी के बाद इतना जुल्म किसी पर नहीं हुआ, जितना हमारे परिवार पर हुआ। जेल में हमारी मां का कंधा टूट गया और आजम खां गंभीर रूप से बीमार हो गए। सरकार ने इलाज में भी देरी की। इससे हालत और खराब हो गई। डाक्टरों ने भी कह दिया कि हम पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दुआ कीजिये।

ऊपर वाले ने बचा लिया, नहीं तो सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। आजम खां का संदेश है कि हम पर जो जुल्म हुआ है, जनता चुनाव में वोट के जरिये उसका हिसाब लें। लेकिन, पूरी शांति बनाए रखें, क्योंकि सरकार रामपुर के लोगों को झूठे में मुकदमों में फंसाना और नुकसान पहुंचाना चाहती है। चार दिन पहले जेल से छूटकर आए अब्दु्ल्ला ने बुधवार को वर्चुअल संवाद के जरिए जिले के सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

इस दौरान अपनी मां और पिता पर जेल में आई दुश्वारियाें की दास्तां सुनाईं। कहा कि हमारे परिवार पर ही नहीं, बल्कि रामपुर के तमाम लोगों पर जुल्म किया गया। रामपुर के लोगों पर और हमारे परिवार पर बहुत से फर्जी मुकदमे दर्ज कराए गए। पेड़ चोरी, बकरी चोरी, भैंस चोरी, किताब चोरी के मुकदमे लगाकर आजम खां को जेल में डाल दिया गया है। आजम खां ने बहुत अच्छे दिन भी देखे हैं और बहुत बुरे दिन भी। उनपर जुल्म की इन्तेहा हो गई है। लोग जेल में मुलाकात के लिए आते थे तो कहते थे आजम भाई जब से आप जेल में आए हैं तब से हमारे सिर से सरपरस्ती उठ गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button