देश
यूनिफॉर्म सिविल कोड उन्होंने दिया अल्टीमेटम…भाजपा में हिम्मत है तो सदन पटल पर रख कर दिखाएं
(शशि कोन्हेर) : यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि कांग्रेस इस मामले पर चुप नहीं रह सकती है.
उन्होंने कहा कि ‘लॉ कमिशन अपनी रिपोर्ट दे चुका है और अगर वे (बीजेपी) यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड एक क़ानून के रूप में लाना चाहते हैं तो उन्हें कौन रोक सकता है क्योंकि यह उनकी सरकार है.’
“संसद में क़ानून लाने से पहले आप इस मुद्दे को क्यों उठा रहे हैं और आप इसका आरोप विपक्षी पार्टी पर क्यों लगा रहे हैं? आपको आज़ादी है कि आप संसद में इस क़ानून को लेकर आएं, कोई दिक़्क़त नहीं है और किसने आपको रोका है.”
“आप यूसीसी के नाम पर बेवजह कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों पर आरोप नहीं लगा सकते हैं. अगर आप में हिम्मत है तो इसे क़ानून में संसद के पटल पर रखो, फिर उसके बाद यह बहस जनता के बीच होगी.”