देश

देश बचाने जा रहा जेल, खुद को भगत सिंह का चेला बता तिहाड़ में किया सरेंडर..

शराब घोटाले के आरोपों से घिरे दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने फिर से तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए 21 दिन की अंतरिम जमानत दी थी।

सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अंतिम चरण का मतदान खत्म होने के एक दिन बाद 2 जून को फिर से जेल में सरेंडर करने का निर्देश दिया था। इसके साथ ही कोर्ट ने केजरीवाल को मुख्यमंत्री कार्यालय जाने पर पाबंदी समेत कई अन्य शर्तें भी लगाई थीं।

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा ‘आप’ के मुखिया केजरीवाल को दिल्ली की आबकारी नीति 2021-22 (जो विवाद के बाद रद्द कर दी गई थी) में कथित घोटाला मामले में 21 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया गया था।

ईडी ने शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अगस्त 2022 में एफआईआर दर्ज की थी। ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने की वैधता को केजरीवाल ने चुनौती दी, लेकिन अभी तक कोई राहत नहीं मिली है।

केजरीवाल को 5 जून तक की न्यायिक हिरासत
सरेंडर करने के बाद दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट के ड्यूटी जज ने अरविंद केजरीवाल को 5 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा है। अदालत ने पाया कि प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की मांग करते हुए एक आवेदन दायर किया था।

चूंकि वह अंतरिम जमानत पर हैं, इसलिए यह आवेदन लंबित था। आज उनके आत्मसमर्पण के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट के ड्यूटी जज ने आवेदन स्वीकार कर लिया। संबंधित न्यायिक अधिकारी ने उन्हें 5 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button