स्वास्थ्य व जनसमस्या निवारण शिविर, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी हुए शामिल
(राम प्रसाद गुप्ता) : मनेंद्रगढ़- जिला स्तरीय स्वास्थ्य व जनसमस्या शिविर का आयोजन,जिला प्रशासन के सहयोग से एमसीबी प्रेस क्लब ने कियाआयोजन,पहुंच विहीन विशेष जनजाति क्षेत्र में किया गया । आयोजन,हजारो की संख्या में ग्रामीण पहुंचे,स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल रहे मौजूद।
जिला प्रशासन के सहयोग से एम.सी.बी. प्रेस क्लब द्वारा खड़गवां विकासखंड के पहुँच विहीन क्षेत्र नेवारी बहरा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल,जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह,सीएमएचओ सुरेश तिवारी के साथ जनप्रतिनिधि व विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। विशेष जनजाति बैगा,कोडाकू सहित अन्य समुदायक के लिए आयोजित इस जनसमस्या व स्वास्थ्य शिविर में आस-पास के हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। एमसीबी प्रेस क्लब की मांग पर क्षेत्र के विधायक एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्य मार्ग से नेवारी बाहरा तक पहुँच मार्ग को जल्द निर्माण, गांव की पीडीएस प्रणाली को सरल बनाने हेतु अलग व्यवस्था,मनेन्द्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला स्पेशलिस्ट डॉक्टर व जाँच उपकरण को जल्द से जल्द पूरा करने की घोषणा की. वहीँ इसी शिविर से पूरे प्रदेश के लिए दो घोषणाएं की जिसमें विशेष जनजाति समुदाय के लिए प्रदेश के सभी जिलों में जनसमस्या निवारण शिविर सह स्वास्थ्य शिविर एवं प्रदेश के सभी स्कूलों में स्कूली बच्चों का निरंतर स्वास्थ्य जांच की घोषणा की. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इसकी घोषणा मैं अपने गृह जिले से करता हूँ. सोमवार को सभी सीएचएमओ को इसका आदेश जारी किया जायेगा। कार्यक्रम में निशुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ निःशुल्क एलोपैथिक व आयुर्वेदिक दवा वितरण, बीमारी सम्बंधित निःशुल्क ब्लड जाँच,जनपद पंचायत द्वारा ग्रामीण महिलाओं का महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरवाना, चालित थाना के आयोजन के साथ मनेन्द्रगढ़ के साईं दरबार समिति के द्वारा नेकी का दिवार जिसमें जरूरतमंदों को कपडा वितरण किया गया। वहीँ सरकारी डॉक्टरों से व शिविर स्थलों में स्वास्थ्य जांच को बढ़ावा दिलाने के मकशद से स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने खुद अपना ब्लड प्रेशर और शुगर की जाँच कराया। शिविर में पहुँचने के बाद मंत्री ने सभी स्टालों का निरिक्षण कर शिविर आये ग्रामीणों से मिलते हुवे बच्चो संग जमीन में बैठकर बात की उनका हाल जाना।