पण्डित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, अधिकारियों-कर्मचारियों ने लिया स्वास्थ्य सेवा का लाभ
बिलासपुर – पण्डित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय परिसर में शुक्रवार को बैंक ऑफ बड़ौदा व विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. वंश गोपाल सिंह, परीक्षा नियंत्रक मनीष साव, क्षेत्रीय नियंत्रक प्रोफेसर शोभित बाजपेयी इसके अलावा विश्वविद्यालय के अधिकारी,कर्मचारी, प्रोफेसर, अतिथि शिक्षक व बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारी भी उपस्थित रहें।
शिविर में विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाया, शिविर में ब्लड, सुगर, बीपी एवं अन्य जांचे हुई। विश्वविद्यालय में समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता रहा हैं।
कुलपति डॉ. वंश गोपाल सिंह ने बताया कि : विश्वविद्यालय में अधिकारियों-कर्मचारियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए यह शिविर का आयोजन किया गया हैं, यह आयोजन बैंक विश्वविद्यालय व बैंक ऑफ बड़ौदा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई हैं। अधिकारी-कर्मचारी स्वस्थ रहेंगे तो पूरा विश्वविद्यालय दोगुनी रफ्तार से कार्य करेगा व बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करेगा।