बिलासपुर

प्रताड़ना के खिलाफ स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बुलंद की आवाज…..

(नीरज शर्मा) : बिलासपुर – बिलासपुर जिले का स्वास्थ्य महकमा एक ओर मरीजों की सेवा करने और उनके उपचार में हर मुमकिन मदद करने की बात कह रहा है।वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालय कार्यालय में पदस्थ अधिकारी द्वारा अपने ही कर्मचारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है।ये हम नहीं कह रहे ये वो महिला और लोग कह रहे है जो यहां के कर्मचारी है।उन्होंने सीएमएचओ को ज्ञापन सौपा है।जिसमें जिला क्षय रोग विभाग के डिस्ट्रिक्ट पब्लिक प्राइवेट मिक्स कोआर्डिनेटर आशीष सिंह पर लगातार कर्मचारियों को प्रताड़ित किये जाने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने की बात लिखी गई है।

लगभग 20 कर्मचारियों ने उनके खिलाफ लिखित शिकायत की है।वैसे तो इनका काम शासकीय और निजि अस्पतालों में पहुंचे टी बी के मरीजों का रिकॉर्ड रखना है।मगर ये वहां एकाउंट भी देखते है।जबकि जानकारी के अनुसार एकाउंट सेक्शन में एक एककॉउंटेट नियुक्त है।जरूरत है ऐसे कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही करने की, ताकि इनके करतूतों का खामियाजा किसी अन्य कर्मचारी को ना भुगतना पड़े।हालांकि इस मामले में सीएमएचओ डॉ प्रमोद महाजन ने कर्मचारियों से कहा कि इनकी नियुक्ति कलेक्टर करते हैं।लिहाजा शिकायत उन तक पहुंचा दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button