छत्तीसगढ़

एसईसीएल मुख्यालय के सेवानिवृत्त कर्मियों को भावभीनी विदाई, सीएमडी ने दी शुभकामनाएं

(दिलीप जगवानी) : एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर से सेवानिवृत्त हुए 4 कर्मियों को मुख्यालय स्थित सीएमडी कक्ष में  शाल, श्रीफल, पुष्पहार से सम्मानित कर, समस्त भुगतान का चेक प्रदान कर विदाई दी गयी।


मुख्यालय प्रशासनिक भवन के कान्फ्रेन्स हाल में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डा. प्रेम सागर मिश्रा, निदेशक तकनीकी (संचालन)  एस.के. पाल, निदेशक (वित्त)  जी. श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना)  एस.एन. कापरी, निदेशक (कार्मिक)  देबाशीष आचार्या, महाप्रबंधक (कार्मिक-प्रशासन/कल्याण) डा. के.एस. जार्ज, विभिन्न विभागाध्यक्षगण, अधिकारियों-कर्मचारियों की मौजूदगी में
एम.के. ठाकुर महाप्रबंधक (विद्युत/यांत्रिकी), बी. ठाकुर महाप्रबंधक (सिविल),  एस.के. यादव कार्यालय अधीक्षक औद्योगिक संबंध विभाग, सी.एल. साहू इलेक्ट्रिशियन नगर प्रशासन विभाग वसंत विहार को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी।


इस अवसर पर शीर्ष प्रबंधन ने अपने-अपने उद्बोधन में कहा कि सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी अपने ज्ञान व अनुभव से सदैव कम्पनी को लाभान्वित किया और अपने कार्यस्थल में स्वस्थ्य एवं निष्पक्ष कार्यदशाएँ कायम कर आपसी सामंजस्य एवं सहयोग से कार्य सम्पादित किया। अंत में सीएमडी श्री मिश्रा ने उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों को सपरिवार उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना की।     


सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों ने कम्पनी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यहां कार्य के प्रति बहुत ही निष्ठा है। सभी कंधे से कंधा मिलाकर साथ में कार्य करते हैं एवं किसी कार्य को बोझ समझकर नहीं करते हैं।       
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मियों का परिचय पढ़ते हुए सफलतापूर्वक उद्घोषणा का दायित्व उप प्रबंधक (राजभाषा) सविता निर्मलकर ने निभाया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button