दिल्ली में मोहर्रम जुलूस के दौरान भारी बवाल, पथराव में 10 पुलिसकर्मी घायल, कर्फ्यू जैसे हालात-
(शशि कोन्हेर) : नांगलोई इलाके में मोहर्रम के जुलूस में शामिल हुड़दंगियों ने निर्धारित मार्ग से चलने से रोकने पर पथराव कर दिया। इस घटना में 10 पुलिसकर्मी रूप से घायल हो गये। साथ ही दर्जन भर से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हो गये।
बताया जाता है कि उपद्रवी तत्वों ने यात्री बसों को भी नहीं बख्शा। बसों में बैठे यात्री सीटों के पीछे छिपकर जान बचाते नजर आए। पुलिस ने लाठीचार्ज कर सभी हुड़दंगियों को तितर बितर किया। फिलहाल इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात किए गये हैं।
ऐसे भड़का बवाल
डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को निर्धारित मार्ग पर करीब दस हजार लोगों की भीड़ मोहर्रम के जुलूस में ताजिया लेकर चल रही थी। जुलूस पूरी तरह से शांति पूर्ण था। लेकिन जुलूस के आखिरी हिस्से में ताजिया लेकर जा रहे लोगों ने प्रशासन की ओर से निर्धारित किए गए मार्ग पर चलने से इनकार कर दिया।
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूरज मल स्टेडियम के पास जुलूस मे शामिल कुछ लोग ताजिया लेकर रुक गये। बाद में जबरन स्टेडियम में घुसने की कोशिशें करने लगे। इस पर पहले से तैनात सुरक्षा बलों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया जिस पर बवाल बढ़ गया।
बीस मिनट तक जमकर बरसाए पत्थर, बसों को भी बनाया निशाना
ताजिया लेकर चल रहे लोग पुलिस के रोकने पर उग्र हो गये। उन्होंने सड़क पर चल रहे वाहनों और पुलिस पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। यहां तक कि यात्री बसों को भी नहीं बख्शा। करीब बीस मिनट तक नांगलोई की सड़कों पर पत्थरबाजी का तांडव चलता रहा।
पत्थरबाजों ने एसएचओ के सरकारी वाहन और थाने की दो जिप्सियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस पत्थरबाजी की वजह से सड़क पर अफरातफरी का माहौल हो गया। लोग अपनी जान बचा कर इधर उधर भागने लगे। मौके पर डीसीपी हरेंद्र सिंह और जिले के अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंच गये।
बसों की सीट के नीचे सिर छिपाकर बचाई जान, कार वाले भी फंसे
इस दौरान घटना के वीडियो फुटेज वायरल हो रहे है। पथराव के दौरान बसों मे यात्रा कर रहे लोग सीटों के नीचे छिपकर अपनी जान बचाते हुए दिख रहे थे। इसमें बसों के टूटे हुए शीशे भी दिखाई दे रहे थे। कुछ कार सवार भी वीडियो बनाते हुए देखे। कार में बैठे लोग सिर पर हाथ रखकर पथराव से बचने की कोशिश कर रहे थे। जाम लगने के कारण वाहन फंस भी गये थे।
पुलिस ने किया लाठी चार्ज तब जाकर भागे उपद्रवी
डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि पथराव कर रहे लोग चेतावनी देने के बाद भी नहींं शांत हुए। फिर पुलिस बल को लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस के लाठीचार्ज करते ही पत्थर चला रहे लोग भागने लगे।
इनके भागने के कारण सड़क पर जा रहे बाइक सवार गिर गये। पुलिस ने दस मिनट में लाठीचार्ज कर सभी को हटा दिया। डीसीपी हरेंद्र सिंह ने कहा कि अभी प्राथमिका शांति स्थापित करने की है। उन्होंने कहा कि करीब 10 पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हुए हैं।
फुटेज के आधार पर होगी कार्रवाई
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस सभी फुटेज को जमा कर रही है। इसके जरिए पत्थरबाजों की तलाश कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हुड़दंगियों की पहचान के लिए मोहर्रम कमेटी से भी सहायता ली जाएगी। फिलहाल इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात हैं। साथ ही सभी ताजिया को शांति पूर्ण तरीके से कर्बला में दफना दिया गया।