10 लाख रुपए का गांजा पकड़ाया, एक पिकअप वैन भी जप्त, एक आरोपी धरा गया बाकी फरार
(उज्जवल तिवारी) : पेंड्रा। अंतरराज्जीय गांजा तस्कर की कार्यवाही लगातार पुलिस के द्वारा की जा रही है। जहां जिले की पुलिस गांजा तस्कर करने वालों पर नकल कसने में सफलता हासिल कर रही है। वहीं हम आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के निर्देशन में लगातार जिले की पुलिस नशे के कारोबारियो के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है।
इसी तरह से जिले की पुलिस ने एक बार फिर से अंतरराज्जीय गांजा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसी तारतम्य में जिले के थाना पेंड्रा में 125 किलोग्राम अवैध मादक द्रव्य की तस्करी करते हुए अंतरराज्जीय गिरोह के एक सदस्य को पकड़ा गया है। वहीं पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि बिलासपुर की ओर से पिकअप वाहन सोल्ड तथा एक्सयूवी 300 कार एमपी 65 सी 5077 में अवैध रूप से गांजा का परिवहन कर बिलासपुर के रास्ते राजेंद्रग्राम की ओर जा रहा है।
वहीं जिले के थाना पेंड्रा और साइबर सेल की टीम के द्वारा नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी। उसी दौरान कारिआम की तरफ से आ रही उक्त कार व पिकअप को चेक करने रोकने का प्रयास किया गया जो एक्सयूवी कार का चालक तेज गति से चला कर भाग गया। वहीं पिकअप का चालक भी तेजी से भाग रहा था जो लाटा के पास पलट गई जो वाहन चालक भी जंगल तरफ भाग गया। जहां एक व्यक्ति पकड़ाया है। जहां पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने पर विक्रम सिंह नाम बताया है।
वहीं पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की गई तो आरोपी ने बताया कि पिकअप चालक विजय सिंह और एक्सयूवी 300 कार चालक इंद्रपाल तथा उसका साथी भूरा व अन्य तीन व्यक्ति थे जो उड़ीसा से गांजा लेकर राजेंद्र ग्राम जा रहे थे। जो भाग गए। वहीं पुलिस को पिकअप से कुल 125 किलो मादक द्रव्य गांजा बरामद किया गया हैं।
नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर पिकअप को जप्त कर आरोपी विक्रम सिंह परस्ते उर्फ भीमा सिंह परस्ते पिता विजय सिंह परस्ते उम्र 28 साल निवासी देवराहा टोला पिपरहा थाना राजेंद्र ग्राम जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश को थाना पेंड्रा के अपराध क्रमांक 267/23 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं शेष आरोपियों की पतासाजी कर प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही भी की जावेगी। उक्त कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक अनिल अग्रवाल, थाना प्रभारी पेंड्रा धर्म नारायण तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक चंदन सिंह, सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह, सहायक उपनिरीक्षक मनोज हनोतिया, प्रधान आरक्षक अरुण तिर्की, आरक्षक रवि त्रिपाठी, राम लाल खुराना, सुरेंद्र विश्वकर्मा, राजेश शर्मा, महेंद्र परस्ते, चौपाल कश्यप, आशीष चंद्रनाहू, पवन कुमार की मुख्य भूमिका रही।