देश

जानलेवा बनी तेज रफ्तार कार, सड़क हादसे में इंजीनियरिंग के 7 छात्रों की दर्दनाक मौत, 6 घायल

(शशि कोन्हेर) : असम के गुवाहाटी में रविवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में असम इंजीनियरिंग कॉलेज (एईसी), जलुकबारी, गुवाहाटी के कम से कम सात छात्रों की मौत हो गई. यह दुखद सड़क दुर्घटना उस समय हुई जब एईसी के 10 छात्र अपने संस्थान से किराए की एसयूवी कार में सवार होकर खानापारा की तरफ जा रहे थे.

कौशिक बरुआ नाम का छात्र तेज रफ्तार से कार चला रहा था और अचानक उसने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद कार दूसरी तरफ से आ रही एक अन्य पिक-अप वैन से जा टकराई.

सात की मौके पर ही मौत
आमने-सामने की टक्कर इतनी जोरदार थी कि एसयूवी कार में सवार 10 लोगों में से सात की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य छात्र और पिकअप वैन में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. 

घायलों को तुरंत गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच), गुवाहाटी ले जाया गया. मृतकों की पहचान एमोन बरुआ (डिब्रूगढ़), कौशिक मोहन (शिवसागर), अरिंदम भल्लाल (गुवाहाटी), नियार डेका (गुवाहाटी), उपांगशु सरमा (नगांव), राजकिरण भुइयां (माजुली) और कौशिक बरुआ (मंगलदोई) के रूप में हुई है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button