हिंडनबर्ग की रिपोर्ट फुस्स! Adani की कंपनी पर LIC ने फिर जताया भरोसा…..खरीदे इस कंपनी के लाखों शेयर
(शशि कोन्हेर) : हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप की कंपनियों को हिला कर रख दिया था। रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। जहां एक तरफ निवेशक अडानी ग्रुप की कंपनियों को साथ छोड़ रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ संसद से सड़क तक इस रिपोर्ट को लेकर कोहराम मचा था। इस दौरान लगातार अडानी ग्रुप की कंपनियों में एलआईसी के निवेश पर सवाल खड़े किए जा रहे थे। लेकिन एलआईसी अपने निवेश और अडानी ग्रुप की कंपनियों के प्रदर्शन को लेकर कॉन्फिडेंट नजर आ रहा है। यही वजह है कि सरकारी बीमा कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के लाखों शेयर मार्च तिमाही के दौरान खरीदे हैं।
एलआईसी ने पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में अडानी एंटरप्राइजेज के 3,57,500 शेयर खरीदे थे। इस खरीदारी के बाद अडानी एंटरप्राइजेज में एलआईसी की कुल हिस्सेदारी बढ़कर 4.26 प्रतिशत हो गई है। जबकि दिसंबर 2023 तक अडानी एंटरप्राइजेज में एलआईसी की हिस्सेदारी 4.26 प्रतिशत थी।
सिर्फ एलाईसी ही नहीं अडानी एंटरप्राइजेज पर रिटेल निवेशकों ने भी भरोसा दिखाया है। ऐसे निवेशक जिनका इनवेस्टमेंट 2 लाख रुपये से कम उनकी कंपनी में हिस्सेदारी 3 गुना बढ़ गई है। रिटले निवेशकों की अडानी एंटरप्राइजेज में कुल हिस्सेदारी बढ़कर 3.41 प्रतिशत हो गई है। बता दें, दिसंबर तिमाही तक अडानी एंटरप्राइजेज में रिटेल निवेशकों (2 लाख रुपये से कम का निवेश करने वाले) की कुल हिस्सेदारी 1.86 प्रतिशत थी।
अडानी एंटरप्राइजेज के अलावा एलआईसी ने अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन और अडानी टोटल गैस में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। हालांकि, सरकारी बीमा कंपनी ने मार्च तिमाही में ही अडानी पोर्ट्स, एसीसी और अम्बुजा सीमेंट में अपने स्टेक को बेचा भी है।