पाकिस्तान से प्रताड़ित होकर आए हिंदुओं को..नहीं मिली नागरिकता…मायूस होकर लौटे 800 हिंदू….सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा..ये सरकार के लिए शर्मनाक
(शशि कोन्हेर) : बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि पाकिस्तान से आए हिंदुओं का वापस लौट जाना केंद्र सरकार के लिए शर्म की बात है.
उन्होंने ट्वीट किया, “बीजेपी की केंद्र सरकार के लिए यह कितनी शर्म की बात है कि पाकिस्तान में मानवाधिकारों के उल्लंघन के शिकार लगभग 800 लोग, जो भारतीय नागरिक बनने की उम्मीद में भारत आए थे, उन्हें मोदी सरकार की सीएए पर ग़ैर-कार्रवाई से धोखा मिला है.और वे नाउम्मीदी के कारण वापस पाकिस्तान वापस चले गए.”
सोमवार को सुबह एक रिपोर्ट सामने आई जिसमें कहा गया कि भारत की नागरिकता पाने के मक़सद से राजस्थान में रह रहे करीब 800 पाकिस्तानी हिंदू साल 2021 में पाकिस्तान वापस लौट गए.
भारत में पाकिस्तानी अल्पसंख्यक प्रवासियों के हक़ की आवाज़ उठाने वाली संस्था सीमांत लोक संगठन (एसएलएस) ने ये दावा किया है.
नागरिकता आवेदन के बाद प्रक्रिया में कोई प्रगति न देखने के बाद इनमें से कई प्रवासी हिंदू तो वापस पाकिस्तान लौट गए. ये आँकड़े साल 2021 के हैं.