हिर्री पुलिस ने 30 लीटर महुआ शराब की बरामद- दो गिरफ्तार
(धीरेंद्र मेहता) : बिलासपुर – दीपावली का त्यौहार आते ही जुआ, सट्टा और शराब के मामले बढ़ जाते हैं। ऐसे मामलों को रोकने पुलिस भी मुस्तैद हो जाती है। कच्ची शराब के एक ऐसे ही मामले में हिर्री पुलिस ने दो आरोपियों से 30 लीटर महुआ शराब बरामद किया है।
अवैध कारोबार से ताल्लुक रखने वाले लोग कितने भी शातिर क्यों ना हो जाए। मगर एक दिन पुलिस के हत्थे वे चढ़ ही जाते हैं। अपनी एक्टिवा में चोरी-छिपे शराब खपाने निकले दो युवकों को मालूम नहीं था कि आगे क्या होने वाला है। सरसेनी चौक के पास पहुंचे ही थे की सामने अचानक पुलिस को देखकर उनके होश उड़ गए।
आरोपी कहीं भाग पाते उसके पहले ही पुलिस ने उन्हें धरदबोचा। तलाशी के दौरान पुलिस इन आरोपियों के कब्जे से लगभग 30 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की है। पकड़े गए आरोपी अनुज साहू कोड़ापुरी और हरीश साहू चिंगराजपारा सरकंडा के रहने वाले हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी इसके पूर्व में भी शराब मामले में सकरी और हिर्री थाने में पकड़े गए हैं।
बहरहाल आरोपी अनुज साहू और हरीश साहू के खिलाफ धारा 34(2) 59 (क) के तहत कार्यवाही की गई है।