छत्तीसगढ़बिलासपुर

वैन में सवार डीजल चोर को हिर्री पुलिस ने धर दबोचा

(धीरेंद्र मेहता) :  डीजल चोरी कर भाग रहे आरोपी को पुलिस ने पकड़ा। हिर्री पुलिस ने आरोपी युवक के कब्जे से चोरी में प्रयुक्त वेन और जैरी कैन में 385 लीटर डीजल बरामद किया है। चोरी की धारा के तहत कार्यवाही की है।

नेशनल हाईवे के हिर्री क्षेत्र में खड़ी गाड़ियों से डीजल चोरी का यह कोई पहला मामला नहीं है। इस तरह के कई मामले आरोपियों को पकड़कर पुलिस ने सुलझाएं हैं। गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात वैन में सवार तीन युवक पेंड्रीडीह बाईपास पहुँचे पुलिस और प्रार्थी चालक के अनुसार यहां सड़क किनारे खड़े हाईवा और ट्रक से डीजल चोरी कर भागने लगे।

इसकी ख़बर लगने पर थाना प्रभारी हरविंदर सिंह दलबल समेत चोरों की तलाश शुरू कर दी. जिले से बाहर भागने की आशंका मे भोजपुरी टोल प्लाजा के पास पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस को देख दो युवक वेन से उतर कर अंधेरे मे भाग खड़े हुए जबकि उनका एक साथी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

तलाशी के दौरान वेन मे रखें जैरी कैन में 385 लीटर डीजल पुलिस के हाथ लगा। जिसकी अनुमानित कीमत 38 हजार 5 सौ है। आरोपी कृष्णा राठौर सकरी बटालियन का रहने वाला बताया जा रहा है।

बहरहाल पुलिस पकड़ मे आए आरोपी कृष्णा राठौर से डीजल चोरी मे शामिल अन्य दो लोगों के बारे में भी पूछताछ कर रही है। धारा 41(1)(4), 379 के तहत कार्यवाही की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button