आजादी के अमृत महोत्सव में किले में ऐतिहासिक ध्वजारोहण….
(विजय दानिकर) : बिलासपुर/रतनपुर – आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण रायपुर मंडल द्वारा रतनपुर किले में पहली ध्वज खम्ब स्थापित करते हुए स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया। इस ऐतिहासिक ध्वजारोहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री अनूप रंजन पांडेय रहे जिनके करकमलों से ध्वजारोहण सम्पन्न किया गया।
इस अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के अतिरिक्त किला गेट में स्वच्छता अभियान कर लोगो को स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत का स्वच्छता संदेश दिया गया साथ ही कंठीदेवल मंदिर में पर्यावरण को संरक्षित रखने का भी संदेश देते हुए वृक्षारोपण मुख्य अतिथि एवम उपस्थित लोगों के द्वारा किया गया।
इस गरिमामयी कार्यक्रम में रायपुर मण्डल के अधीक्षण पुरातत्वविद्द डॉ करबी साहा,सहायक अधीक्षण पुरातत्वविद्द डॉ नित्यानंद,सहायक पुरातत्वविद्द आशीष कुमार मिश्रा,सहायक उद्यानविद्द मुकेश कुमार मीणा,राष्ट्रपति पुरुस्कृत कांशीराम साहू,भागवताचार्य पंडित रामकृष्ण तिवारी के साथ साथ रतनपुर पुरातत्व विभाग के कर्मचारी विजय कुमार दुबे, बलदेव प्रसाद धीवर, पुष्पदीप तिवारी,राजेश कुमार,प्रहलाद कश्यप एवम रतनपुर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक गण उपस्थित रहे।