‘कांग्रेस अध्यक्ष के साथ CM की कुर्सी भी संभालें’….. विधायकों की मीटिंग से पहले गहलोत के समर्थन में उतरे करीबी
(शशि कोन्हेर) : कांग्रेस में ‘एक आदमी-एक पद’ के सिद्धांत के बीच राजस्थान के कई मंत्रियों ने अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष दोनों के रूप में बनाए रखने की वकालत की है. हालांकि कुछ मंत्रियों ने मुख्यमंत्री के लिए सचिन पायलट का समर्थन भी किया है. इन मंत्रियों-विधायकों का कहना है कि पार्टी आलाकमान जो फैसला करेगा, उसे स्वीकार करेंगे. इससे राजस्थान कांग्रेस में हलचल बढ़ गई है. इस बीच जयपुर में रविवार शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. इस मीटिंग में तय होगा कि गहलोत की विरासत किसे मिलेगी.
अशोक गहलोत ने अगले महीने होने वाले कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि अगर वह पार्टी अध्यक्ष बनते हैं तो वह मुख्यमंत्री का पद छोड़ देंगे, जिसके बाद प्रदेश के मंत्रियों ने अपने विचार व्यक्त किए हैं. प्रदेश में सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने पायलट को राजस्थान में कांग्रेस का ‘सर्वश्रेष्ठ चेहरा’ बताया है.
राज्य में मुख्यमंत्री बदलने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर आपदा प्रबंधन एवं राहत मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि राज्य में एक साल में चुनाव होने हैं तो आलाकमान अगर गहलोत को दोनों पद देता है तो यह हमारे लिए अधिक सुखद होगा. उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि दोनों पद एक साथ रहेंगे. उसके बाद भी पार्टी नेतृत्व जो भी फैसला करेगा, हम उसके साथ हैं.’