गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा….जिन घरों से पत्थर आये है, उन घरों को पत्थर का ढेर बनाएंगे…..
मध्य प्रदेश के खरगोन में रविवार को रामनवमी के अवसर पर निकली शोभायात्रा में हुए पथराव के बाद पूरे क्षेत्र का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है, पथराव की इस घटना में एसपी, टीआई समेत कई पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं, इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस ने खरगोन में कर्फ्यू लगा दिया है. वहीं, इस हिंसा पर राजनीति भी तेज हो गई है।
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘जिस घर से पत्थर निकले हैं उसे पत्थरों का ढेर बना देंगे.’
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि खरगोन हिंसा में अब तक 77 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है, नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ‘इस हिंसा के बाद मामले की जांच की जा रही है, जैसे ही पूरा घटनाक्रम सामने आता है, ऐसी कार्रवाई होगी जो मिसाल बन जाएगी। मध्य प्रदेश शांति का टापू है और इसे किसी सूरत में बदलने नहीं दिया जाएगा।’