देश

बंगाल हिंसा पर अब गृह मंत्रालय का दखल, ममता सरकार से मांगा जवाब….भाजपा ने की थी शिकायत

(शशि कोन्हेर) : पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ममता सरकार से रिपोर्ट मांगी है। इससे पहले बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने होम मिनिस्ट्री को चिट्ठी लिखी थी। चिट्ठी के बाद अब गृह मंत्रालय ने ममता सरकार से जवाब मांगा है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हुगली और हावड़ा जिलों में हिंसा की घटनाएं हुई हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हावड़ा में हिंसा को लेकर शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस से फोन पर बात की थी और स्थिति का जायजा लिया था। शाह ने इस संबंध में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार से भी बात की थी। अब गृह मंत्रालय ने बंगाल सरकार से राज्य में बढ़ती हिंसा और राज्य में कथित रूप से बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी है।

गृह मंत्रालय की ओर से बंगाल सरकार को जल्द रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। राज्य के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में पूछा गया है कि राज्य पुलिस की ओर से हिंसा को लेकर क्या कार्रवाई की गई है? राज्य पुलिस ने हिंसा को लेकर क्या कदम उठाए गये हैं ? इस बाबत पूरी जानकारी मांगी गई है।

वहीं पुलिस ने कहा है कि 30 मार्च को उत्सव के दौरान दो समूहों के बीच झड़पें हुईं। इलाके में कई वाहनों को आग लगा दी गई और दुकानों में तोड़फोड़ की गई। हावड़ा में हुई हिंसा के सिलसिले में 30 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button