उम्मीद है कि रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म कराने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे सफल : डा. फारूक अब्दुल्ला
(शशि कोन्हेर) : नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री डा. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ महीने से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म कराने में सफल होंगे। इस युद्ध ने पूरे विश्व की आर्थिक स्थिति पर कहर बरपाया है।
सोमवार को जम्मू में पत्रकारों से बातचीत में डा. फारूक ने भारत को G20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता मिलने पर भी खुशी जाहिर की। साथ ही यह भी कहा कि हो सकता है कि भारत पर G20 में शामिल देशों का दबाव हो। डा. फारूक का यह बयान बाली में जी-20 की विज्ञप्ति के बाद आया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को दिए संदेश में कहा गया है कि आज का युग युद्ध का नहीं है।
जी 20 की आधिकारिक बयान में कहा गया है कि शांति और स्थिरता की रक्षा करने वाले अंतरराष्ट्रीय कानून और बहुपक्षीय प्रणाली को बनाए रखना अति आवश्यक है। इसमें संयुक्त राष्ट्र के चार्टर में निहित सभी उद्देश्यों और सिद्धांतों के बचाव के अलावा और सुरक्षा सहित अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन करना भी शामिल है। परमाणु हथियारों के उपयोग या इसके उपयोग की धमकी अस्वीकार्य है। संघर्षों का शांतिपूर्ण समाधान, संकटों को दूर करने के प्रयास, साथ ही कूटनीति संवाद महत्वपूर्ण हैं। आज का युग युद्ध का नहीं होना चाहिए।