स्कूली बच्चों से भरी बस और ट्रक में भीषण भिड़ंत, ड्राइवर व शिक्षक की मौत, कई छात्र गंभीर रूप से घायल
कोंडागांव जिले में स्कूली छात्रों से भरी बस और ट्रक में जोरदार भिडंत हो गई। हादसे ने एक शिक्षक और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं 12 छात्र- छात्रों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि, अंबागढ़ चौकी जिले के शासकीय माध्यमिक शाला के बच्चे बस्तर भ्रमण पर गए हुए थे। इसी बीच वापसी के दौरान यह भीषण सड़क हादसा हुआ है।
दरअसल, अंबागढ़ चौकी जिले के केवटटोला मिडील स्कूल के छात्र-छात्रा शनिवार को बस्तर भ्रमण पर निकले थे। भ्रमण से वापसी के दौरान कांकेर रोडवेज की बस कोंडागांव में बीती रात 1 बजे के लगभग भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे में बस ड्राइवर और प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है।
हादसे में 12 छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें रायपुर रिफर किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य बच्चे और शिक्षकों को कोंडागांव जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की पूरी जानकारी बच्चों के परिजनों और अधिकारियों को दे दी गई है।