छात्राओं के लिए छात्रावास की सुविधा जरूरी है — आदित्येश्वर शरण सिंह देव
(मुंन्ना पाण्डेय) : लखनपुर+(सरगुजा) :
स्कूल विद्यालयों में दूर दराज से आकर तालीम हासिल करने वाले छात्र छात्राओं के लिए बेसिक तौर पर छात्रावास की सुविधा निहायत ज़रूरी है । जहां रह कर छात्राएं अपनी अध्यापन कार्य सुचारू ढंग से हासिल कर सकें खासकर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के नजरिए से छात्रावास आश्रमों का होना बेहद जरूरी है।
उपरोक्त बातें आदीवासी बालिका पोस्ट मैट्रिक नवीन छात्रावास लोकार्पण समारोह के बतौर मुख्य अतिथि सरगुजा राजपरिवार के युवराज एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने 16 जुलाई दिन रविवार को ग्राम जूनाडीह में नवनिर्मित 50 सीटर आदीवासी कन्या पोस्ट मैट्रिक आदिवासी छात्रावास का लोकार्पण करते हुए समारोह में शरीक जनप्रतिनिधियों , अधिकारी कर्मचारी तथा छात्रावास में रहने वाले छात्राओं तथा उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा आगे उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री माननीय टी0 एस0 सिंह देव विकास कार्यों को साकार रूप देने में कभी कोताही नहीं बरते है।
ऐ छात्रावास भी उन्ही के सोच का परिणाम है। कार्यक्रम का आगाज मां सरस्वती के छाया चित्र धूप दीप प्रज्वलित कर किया गया। साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा फिता काटकर बाकायदा बालिका छात्रावास भवन का उद्घाटन किया गया
आयोजित लोकार्पण समारोह के विशिष्ट अतिथि प्रदेश कांग्रेस सदस्य विक्रमादित्य सिंह ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा –बताना लाजिमी होगा कि हमारे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री माननीय टी0 एस0 सिंह देव का स्नेह आशिर्वाद क्षेत्र वासियों को हमेशा से मिलता रहा है ये छात्रावास उन्हीं का देन हैं।
इस दौरान विक्रमादित्य सिंह देव ने पुराने प्रि -मैट्रिक छात्रावास भवन के वस्तु स्थिति से अवगत कराया तथा भवन की मरम्मत कराते हुए 100 शीटर कराये जाने की मांग रखी। जिसपर जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव अपने सहमति की मुहर लगा दिया। सम्बोधन के कड़ी में जंप अध्यक्ष श्रीमती मोनिका पैकरा ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने तथा पुराने समय में छात्रावासों की उपलब्धता तथा मिलने वाली सुविधाओं के बारे तुलनात्मक व्याख्यान दिया। तब और अब मैं क्या अंतर है बताया।
छात्रावास में रहने वाले स्कूली बच्चों को लगन से पढ़ने की समझाइश देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
लोकार्पण समारोह के विशिष्ट अतिथि रहे जंप उपाध्यक्ष एवं शिक्षा स्थाई समिति के अध्यक्ष अमित सिंह देव ने उद्बोधन के कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कहा – यकीनन छात्रावासी छात्राओं के गारजियनो का सपना पूरा हुआ है अपने बच्चियों को छात्रावास में रखकर पढ़ाने का।
दरअसल इस नवीन छात्रावास भवन की सौगात हमारे उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री माननीय टी0 एस0 सिंह देव से मिली है। इस मौके पर अतिथि विशिष्ट अतिथियों ने छात्रावास प्रांगण में फलदार पौधे लगाये।जिला पंचायत उपाध्यक्ष सिंह देव ने प्रि मैट्रिक छात्रावास के पुराने भवन का जायजा लिया तथा नगर के हृदय स्थल बस स्टैंड के समीप निर्माणाधीन विश्राम गृह भवन के गुणवत्ता का जायजा लेते हुए दवाई क्लिनिक, गुमठी खोले जाने समझाइश दिये।
इसके अलावा कालेज भवन के व्यवस्था को लेकर इंजिनियरीग कालेज भवन का बारिकी से परख किया ताकि भवन में कालेज संचालित हो सके। इस
कार्यकम में वीरेंद्र सिंह देव शराफत अली दिनेश तायल रमेश जायसवाल शशि भूषण पांडेय, मुन्ना पांडेय, , शैलेश पांडे राम सुजान द्विवेदी रमजान खान विजय सिंह पटेल सुखदेव मोहर साय सरपंच श्रीमती जुगमति मझवार, सुनीता केवट, तमाम कांग्रेसी जऩो के अलावा सहायक आयुक्त राजेश अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बी0आर0 खांड़े, जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेद प्रकाश पांडेय, मंडल संयोजक अरविंद गुप्ता, भानु प्रताप सिंह मरकाम, छात्रावास अधीक्षिका ज्योति रात्रे, काफी संख्या में ग्राम वासी मौजूद रहे।