ये कैसे सज्जन…अपने प्रधानमंत्री के लिए अपशब्द.. और जिन्ना को कह रहे हैं.. “जिन्ना साहब”
(शशि कोन्हेर) : मध्य प्रदेश के मंदसौर में शुक्रवार को महंगाई के विरोध में कांग्रेस की ओर से आयोजित धरना और रैली में शामिल होने आए पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने विवादास्पद बयान दिया।
गांधी चौराहे पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने देश को विभाजित करने के लिए जिम्मेदार ठहराए जाने वाले मोहम्मद अली जिन्ना को ‘जिन्ना साहब’ कहकर संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि देश को आजाद कराने की लड़ाई में योगदान देने वाले महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री के साथ जिन्ना साहब भी शामिल थे। अपने संबोधन के क्रम में उन्होंने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल भी किया।
बाद में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी शामिल थे। ये इतिहास में लिखा हुआ है।