Uncategorized
बिलासपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही, भारी मात्रा में मादक पदार्थों का किया नष्टीकरण
(आशीष मौर्य) : बिलासपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में जप्तशुदा मादक पदार्थों का नष्ट किया। राज्य शासन के निर्देश पर गठित जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति के तहत यह नष्टीकरण किया गया।
समिति के अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह की अगुवाई में, सृजन स्टील प्रायवेट लिमिटेड, सिलपहरी के भट्ठी में विभिन्न मादक पदार्थों को जलाकर और रोलर चलाकर नष्ट किया गया। नष्ट किए गए मादक पदार्थों में शामिल हैं:
गांजा: 216.988 किग्रा
ब्राउन शुगर: 26 ग्राम
नशीली टेबलेट और कैप्सूल: 554 नग
इंजेक्शन एंपुल: 645 नग
सिरप: 556 नग
इस कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल, सहायक आबकारी आयुक्त नवनीत तिवारी और क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी भी उपस्थित रहे।