भीषण आग, में कई लोग अंदर फंसे…..दस्तावेज भी जलकर खाक
भोपाल में मंत्रालय भवन में भीषण आग लग गई है। आग चौथी मंजिल पर लगी है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद है। आग लगने की सूचना मिलते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग जल्दी से इमारत से बाहर निकल आए। वहीं दमकल विभाग को तुरंत मामले की जानकारी दी गई जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग कैसे लगी, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण है कि कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक आग वल्लभ भवन के पहली, चौथी, पांचवी और छठी मंजिल पर लगी है। दमकल विभाग के कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें वल्लभ भवन में एमपी का सचिवालय है। यहां के पांचवे फ्लोर पर मुख्यमंत्री का ऑफिस है। इससे पहले जून 2023 में भोपाल में सतपुड़ा भवन में भीषण आग लग गई थी जिसमें कई महत्वपूर्ण सरकारी फाइलें जलकर खाक हो गई थीं।