इमलीपारा कलचुरी भवन में हुई हिंदू समाज की विशाल बैठक, नव वर्ष पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकालने का हुआ निर्णय…..
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – आज रविवार को सभी सनातन धर्म प्रेमियों के द्वारा आगामी विक्रम संवत २०७९ नववर्ष में निकलने वाली शोभायात्रा के संदर्भ में इमली पारा स्थित कलचुरी भवन में एक महाबैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर के सभी धर्मप्रेमी, मातृशक्ति, युवा साथियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सर्व समिति से यह निर्धारित हुआ कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिन्दू नव वर्ष पर एक भव्य विशाल शोभायात्रा स्थानीय पुलिस ग्राउंड से प्रारंभ होकर सत्यम चौक, अग्रसेन चौक, तार बहार चौक, गांधी चौक, गोल बाजार, सदर बाजार, होते हुए तिलक नगर स्थित हनुमान मंदिर में महाआरती के साथ संपन्न होगी। इस शोभायात्रा में चलित झांकियां, चलित आर्केस्ट्रा एवं प्रयागराज से विशेष रूप से लाई गई सजीव हनुमान जी की झांकी भी रहेगी। नगर की समस्त भजन मंडलियां और सभी समाज के आराध्य देवताओं की झांकियां भी शोभायात्रा में सम्मिलित रहेंगी।
बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि नगर एवं नगर से लगे सभी ग्रामीण क्षेत्रों में छोटी-छोटी बैठक रखकर इस शोभायात्रा के संदर्भ में प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। लगभग 2 वर्षों के बाद निकलने वाली शोभायात्रा के लिए नगर के सभी हिन्दू जनों में अत्यंत उत्साह का वातावरण निर्मित हो रहा है..