देश

मैं टीएमसी में नहीं बीजेपी में हूं…कोई काम मिलेगा तो करूंगा: मुकुल रॉय

(शशि कोन्हेर) : ऐसा लगता है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता काल आने वाले मुकुल राय ने अब ममता बनर्जी का साथ छोड़ दें का फैसला कर ही लिया है। बीते 2 दिनों से वह दिल्ली में डटे हुए हैं पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अथवा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने की कोशिश कर रहे हैं। पूर्व रेल मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय ने एक बार फिर से ये दावा किया है कि वो बीजेपी में हैं.

मीडिया से बातचीत के दौरान जब रॉय से पूछा गया कि क्या वो टीएमसी से इस्तीफ़ा देंगे तो उन्होंने कहा कि इसकी कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि वो टीएमसी में हैं ही नहीं.

मुकुल रॉय ने दो साल पहले हुए बंगाल चुनाव के बाद बीजेपी छोड़कर दोबारा टीएमसी जॉइन की थी. हालांकि, मुकुल रॉय ने ये कहकर सबको चौंका दिया है कि वो अभी भी बीजेपी में ही हैं.
मुकुल रॉय के वापस तृणमूल में जाने के बाद बीजेपी ने इसे धोखा बताया था.

हालांकि, रॉय ने अब कहा कि उन्होंने कोई धोखा नहीं दिया है. अगर उन्हें बीजेपी कोई काम देगी तो वो करेंगे और अगर उनसे कोई मिलना चाहेगा, तो वो मिलेंगे.

तृणमूल कांग्रेस के संस्थापक सदस्यों में से एक मुकुल रॉय साल 2017 में भारतीय जनता पार्टी के खेमे में चले गए थे.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button