बिलासपुर

जनता के लिए लड़ता हूं कद और पद की परवाह नही : विधायक


(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – कोयलांचल की उपेक्षा से नाराज मनेन्द्रगढ़ विधायक सैकड़ों समर्थकों को लेकर शहर पहुचे। एसईसीआर प्रबंधन पर हठधर्मिता का आरोप लगाया और कहा लोकल पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रोकने से क्षेत्र का बड़ा वर्ग लंबे समय से परेशान हैं। उसे कई गुना ज्यादा भाड़ा देकर सफर करना पड़ रहा है। छोटे स्टेशन का सफर कष्टदायक हो गया है। रेलवे पर दो बार सांकेतिक आंदोलन का असर नहीं होने से वे समर्थकों के साथ बिलासपुर आए थे यहां उन्होंने डीआरएम कार्यालय में तालाबंदी आंदोलन करने की जानकारी दी। इसी तरह एसईसीएल के कोयला खान भविष्य निधि के अधिकारियों पर भी निशाना साधा। मनेन्द्रगढ़ विधायक ने बताया चिरमिरी क्षेत्र के खदानो में हाड़तोड़ मेहनत करने वाले 32 कर्मचारियों को छोटी सी गलती के चलते निलंबित कर दिया गया। 2 साल चली लड़ाई के बाद एसईसीएल प्रबंधन ने उनकी ग्रेजुएटी दे दिया जबकि भविष्य निधि का मसला हल नही किया जा रहा है। छत्तीशगढ़ भवन में लोकस्वर टीवी से चर्चा में विधायक जायसवाल ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कोयला खान भविष्य निधि का क्षेत्रीय कार्यालय भ्र्ष्टाचार का अड्डा बन गया है। वे सैकड़ों लोगों साथ लेकर दोनों केंद्रीय उपक्रमों का घेराव करने आये थे। अपनी डैशिंग पर्सनालिटी से सुर्खियों में रहने वाले मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने कहा वे जनता के लिए लड़ रहे हैं वैसे भी कद और पद की उन्हें लालसा नही रहती।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button