बिलासपुर

चेहरा नया हो सकता हूं, मगर बिलासपुर से नाता पुराना हैं : देवेंद्र


(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा के बाद आगमन पर देवेंद्र यादव का बिलासपुर रेलवे स्टेशन में पार्टी कार्यकर्ताओं ने आतिशी स्वागत किया यहां मौजूद युवा कांग्रेस एनएसयूआई और जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीयो ने देवेंद्र यादव को बधाई दी. प्रेस से बातचीत में श्री यादव ने कहा बिलासपुर की जनता के लिए मैं नया चेहरा हो सकता हूं लेकिन मेरा उनसे नाता पुराना है पार्टी के कार्यक्रमों और दी गई जिम्मेदारी निभाने कई बार यहां आया हूं . जनता का आशीर्वाद और पार्टी कार्यकर्ताओं के बूते जीत हासिल कर बिलासपुर को उसका वाजिब हक दिलाना है.


विधायक व लोस प्रत्याशी एसईसीआर पर निशाना साधते हुए देवेंद्र यादव ने कहा जिस बिलासपुर रेलवे जोन को पाने के लिए स्थानीय लोगों और कांग्रेस पार्टी ने संघर्ष किया वही रेलवे, सुविधाओं से अपने यात्रियों को वंचित कर रहा है उन्होंने संकेत दिया कि लोकसभा चुनाव में केंद्र सरकार के खिलाफ रेलवे बड़ा मुद्दा होगा.

इतना ही नहीं देवेंद्र यादव ने भ्रष्टाचार, महंगाई युवाओं से वादा खिलाफी और जनता किए वादे पूरा नहीं करने का भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया.


स्वागत से अभिभूत काँग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव के चेहरे पर आयी खुशी से लोकसभा चुनाव फतह से कमतर नहीं लगी. पार्टी कार्यकर्ताओं का य़ह उत्साह और नेताओं की एकजुटता आम चुनाव मे भी बरकरार रहना जरूरी है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button