मैं राहुल गांधी को हरा सकती थी इसलिए अमेठी भेजा गया : स्मृति ईरानी
(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को कहा कि उन्हें अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव मैदान में इसलिए नहीं उतारा गया था कि वह महिला हैं, बल्कि पार्टी को लगता था कि केवल वह ही उन्हें हरा सकती हैं।
मैं जीत सकती थी इसलिए अमेठी भेजा गया था- स्मृति
स्मृति ईरानी की टिप्पणी यह कहे जाने पर आई कि सरकार को महिला रियल एस्टेट डेवलपर्स को त्वरित मंजूरी देने पर विचार करना चाहिए। महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने रियल एस्टेट डेवलपर्स के संगठन क्रेडाई द्वारा आयोजित सम्मेलन में कहा कि मैं इसके बजाय पुरुष डेवलपर्स के साथ प्रतिस्पर्धा करना पसंद करूंगी। मुझे अमेठी इसलिए भेजा गया क्योंकि मैं एकमात्र व्यक्ति थी जो राहुल गांधी को हरा सकती थी।
राहुल गांधी को 55,000 मतों के अंतर से हराया था
ईरानी ने 2019 के आम चुनाव में नेहरू-गांधी परिवार के गढ़ अमेठी में राहुल गांधी को लगभग 55,000 मतों के अंतर से हराया था। इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में वह राहुल गांधी के सामने एक लाख मतों के अंतर से हार गई गई थीं।