राम मंदिर बनने से पहले कर लूंगा सुसाइड, कपिल सिब्बल ने बताया वायरल पोस्ट का सच….
(शशि कोंन्हेर) : अयोध्या में राम मंदिर में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि यह पोस्ट कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल की है।
इसमें दावा किया गया है राम मंदिर के निमार्ण से पहले वह जान देना पसंद करेंगे। हालांकि कपिल सिब्बल ने खुद ट्वीट करके इस वायरल पोस्ट को गलत बताया है।
जिस ट्विटर पोस्ट का जिक्र किया गया है, वह 29 जुलाई 2020 की बताई जा रही है। यह पोस्ट अंग्रेजी में है। इसमें लिखा गया है कि राम मंदिर के निर्माण से पूर्व मैं आत्महत्या कर लूंगा। साथ ही यह भी लिखा है कि इस चीज को लेकर मैं पूरी तरह से दृढ़प्रतिज्ञ हूं।
बाद में किसी ने इस पोस्ट को रिट्वीट किया है। रिट्वीट करते हुए उसने लिखा है कि कोई कपिल सिब्बल को याद दिला दे। तारीख नजदीक आ रही है। उसका आशय राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तारीख से है।
इसको लेकर कपिल सिब्बल ने खुद जवाब दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि यह फेक टि्वटर पोस्ट फैलाई जा रही है। यह वास्तव में दिखाता है कि हमारे देश में राजनीतिक बहस का स्तर कितना नीचे गिर चुका है।
गौरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण चल रहा है। 22 जनवरी को यहां पर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने वाला है। इसमें पीएम मोदी से लेकर देश की तमाम हस्तियां हिस्सा लेंगी। इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।