देश

भाजपा ने अगर मुझे टिकट नहीं दिया तो….पंकजा मुंडे ने दी पार्टी को चुनौती? बोली – देना होगा जवाब


(शशि कोन्हेर) : बीजेपी नेता पंकजा मुंडे अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती है। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बयान दिया है। पंकजा ने कहा कि उन्हें टिकट नहीं देना किसी भी राजनीतिक दल के लिए अच्छा निर्णय नहीं होगा। पंकजा ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मेरी पार्टी मुझे क्यों चुनाव में नहीं उतारेगी… मुझ जैसे उम्मीदवार को चुनाव में टिकट नहीं देना किसी भी पार्टी के लिए कोई अच्छा निर्णय नहीं होगा। अगर पार्टी ऐसा निर्णय लेती है तो उन्हें लोगों के प्रश्नों का उत्तर देना होगा।



पंकजा मुंडे ने सुप्रिया सुले द्वारा उनके बारे में की गई सहानुभूतिपूर्ण टिप्पणियों का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ‘शायद वह (सुप्रिया सुले) अब भी उसी दौर से गुजर रही हैं जिससे मैं करीब 10-12 साल पहले गुजरी थी।’ बता दें कि धनंजय मुंडे अब एनसीपी के अजित पवार गुट के साथ हैं, जिसने शरद पवार के खिलाफ बगावत की थी। शिवसेना-बीजेपी-एनसीपी सरकार में राज्य मंत्री के रूप में कार्यरत हैं।

गौरतलब है कि धनंजय मुंडे अभी अजीत पवार गुट के साथ हैं जो शरद पवार के खिलाफ बगावत कर चुका है। धनंजय मुंडे इस वक्त शिंदे सरकार में मंत्री भी हैं। 2019 के चुनाव में उन्होंने अपनी चचेरी बहन पंकजा मुंडे को शिकस्त दी थी। पिछले विधानसभा चुनाव में पार्ली सीट से पंकजा मुंडे ने 91 हजार 413 वोट पाए थे, वहीं धनंजय मुंडे ने 1 लाख 22 हजार 114 वोट हासिल किए थे।


जब पंकजा से पूछा गया कि क्या अगले चुनाव में वह नई सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी तो उन्होंने इसे खारिज कर दिया। उन्होंने प्रीतम मुंडे की जगह लेने की संभावनाओं को भी खारिज कर दिया है। पंकजा ने साफ कहा कि वह अपनी बहन की जगह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। विधानसभा चुनाव लड़ने की उनकी तैयारी है। उन्हें विश्वास है कि कोई भी पार्टी अगर उन्हें टिकट नहीं देने का निर्णय करती है तो वह फैसला गलत होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button