शिवसेना का एक भी विधायक मुझे कहे तो मैं इस्तीफा दे दूंगा, मुझ पर सोनिया और शरद पवार ने भरोसा किया लेकिन…..
(शशि कोन्हेर) : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे ने आज अपने मुख्यमंत्री पद से राज्यपाल को इस्तीफे की घोषणा कर दी। वे संभवत थोड़ी देर बाद महामहिम राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं।
इसके पहले हिंदुत्व के मुद्दे पर एकनाथ शिंदे के आगे तकरीबन अलग-थलग पड़े मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके पुत्र आदित्य ठाकरे की तमाम कोशिशें धराशाई हो गई। एकनाथ शिंदे आज शाम को महाराष्ट्र के राज्यपाल को एक पत्र सौंपा है जिसमें शिवसेना के 35 विधायकों के उनके साथ होने का दावा किया गया है। मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र की जनता के साथ अपने लाइव भाषण के दौरान रूप से इस्तीफा देने की घोषणा की है।
शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे ने आज महाराष्ट्र की जनता से लाइव संबोधन में कहा कि वे पद से कुर्सी से चिपक कर बैठने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि विधायक शिवसेना के अगर उनसे आकर कहते हैं तो वह अपने पद से इस्तीफा देने में 1 मिनट भी नहीं लगाएंगे।
उन्होंने स्पष्ट कहा अगर एक विधायक भी मुझसे आकर कहे तो मैं इस्तीफा देने को जरा भी देर नहीं लगाऊंगा। लेकिन उन्होंने अफसोस जाहिर किया कि परायो ने उन पर भरोसा किया लेकिन अपनों ने ऐसा नहीं किया पूरा उनका भरोसा उनका इशारा कांग्रेश प्रमुख श्रीमती सोनिया गांधी और एनसीपी सुप्रीमो श्री शरद पवार की ओर से जिन्होंने आज अभी तक यह कहा कि वे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ हैं।
वही एकनाथ शिंदे ने 34 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंप दिया है। इसका सीधा मतलब है कि अब कोई बीच का रास्ता नहीं बचा है और लड़ाई आर-पार की हो गई है। जानकारी मिली है कि 1 मार्च इंडियन है शाम को 6:00 बजे प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है।