छत्तीसगढ़

बिलासपुर शहर के मोर्चे पर तैनात विद्युत अफसरों को तत्काल नहीं हटाया तो विधानसभा चुनाव में दुख पाएगी कांग्रेस

(शशि कोन्हेर): बिलासपुर। बिलासपुर शहर के सभी वार्डों में हर दिन 4 से 6 घंटे की विद्युत कटौती की जा रही है। सुबह दोपहर शाम और रात किसी भी समय विद्युत अफसर ब्रेकडाउन के नाम से या और किसी नाम से शहर के विभिन्न भागों में लाइट गोल कर जनता को असहनीय परेशानी में डाल रहे हैं। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे विद्युत मंडल की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था धराशाई होती जा रही है।

कहा यह भी जा रहा है कि बिलासपुर शहर में विद्युत मंडल ने उच्च पदों पर ऐसे नाकारा अफसरों को तैनात कर दिया है जिनमें काम करने की काबिलियत नहीं के बराबर है। बीते कुछ महीनों से बिलासपुर शहर की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के चरमराने और 5 से 6 घंटे की घोषित विद्युत कटौती के अलावा हर दिन 4 से 5 घंटे की अघोषित लाइट गोल की जा रही है।

अगर कांग्रेश के कर्ताधर्ता में विद्युत मंडल के अफसरों द्वारा की जा रही लापरवाही या जानबूझकर शहर के बिजली आपूर्ति सिस्टम से छेड़छाड़ करने के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो प्रदेश सरकार आने वाले दिनों में इस मोर्चे पर बदनाम होती जाएगी।

इसलिए अच्छा यह है कि बिलासपुर में रोज 3  से 6 घंटे तक लाइट गोल करने के दोषी अफसरों को बिलासपुर से बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए। इसी में इस शहर की जनता का और सरकार का भी हित है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button