अगर सड़के ठीक नहीं हुई तो 6 गावों के सरपंच और ग्रामीण 17 नवंबर को अधीक्षण अभियंता का करेंगे घेराव : घनश्याम कौशिक
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर । संबलपुर से सकरी खजूरी सहित कई गांव की की करोड़ों की सड़क जानलेवा साबित हो रही है । जिला पंचायत सदस्य तथा भाजपा के जिला महामंत्री घनश्याम कौशिक ने आज प्रधानमंत्री सड़क योजना के अधिकारी के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन देते हुए कहा है कि संबलपुरी, खजरी , सागर सकर्रा तथा राजमार्गों की सड़कों की हालत जर्जर है।
सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं लोगों का आवागमन में काफी परेशानी हो रही है । अनेकों बार अधीक्षण अभियंता को शिकायत करने के बाद भी सड़क मरम्मत की कार्रवाई नहीं की गई है। 17 नवंबर तक यदि सड़क सुधार कार्य शुरू नहीं होगा तो घनश्याम कौशिक ने गांव वालों के साथ अधीक्षण अभियंता प्रधानमंत्री सड़क योजना के कार्यालय का घेराव एवम चक्काजाम की चेतावनी दी है। घनश्याम कौशिक ने कहा है कि 25 किलोमीटर की सड़क में तखतपुर के बड़े गांव संबलपुर सकर्रा खजुरी सागर शामिल है।
अटल बिहारी वाजपेई जब देश के प्रधानमंत्री थे तब तखतपुर थे लोगों को प्रधानमंत्री सड़क योजना की बड़ी सौगात दी थी लेकिन बीते कई सालों में अधिकारियों ने सड़क के रखरखाव में लापरवाही बरती और आज सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है सड़कों की हालत जर्जर है । घनश्याम ने बताया कि बहतराई तालाब के पास की सड़क जानलेवा बन गई है । गांव वालों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है इसी सड़क से स्कूल तथा सहकारी सोसायटी भवन है।
अधीक्षण अभियंता प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत इस सड़क का मरम्मत कार्य किया जा रहा है लेकिन अभी तक सड़कों की मरम्मत नहीं हुई । सागर से खजूरी सकेती मार्ग में भी मुख्य मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे हैं जर्जर सड़क से किसानों के आवागमन कर रहे हैं। घनश्याम कौशिक के साथ सकेती के सरपंच सागर केकड़ा सागर सगरा सहित अनेक गांव के सरपंच अधीक्षण अभियंता के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए 17 नवंबर को अधीक्षण अभियंता कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी है। इसके पहले भी सरपंचों तथा घनश्याम कौशिक ने प्रधानमंत्री सड़क की जर्जर हालत को सुधारने के लिए अधिकारियों को ज्ञापन दिया था लेकिन अधिकारी वसुधैव कोई कार्यवाही नहीं की जिससे गांव में आक्रोश व्याप्त है।