कश्मीर मांगोगे तो लाहौर भी छीन लेंगे’, सनी देओल की एक और फिल्म का बनेगा सीक्वल…..
(शशि कोन्हेर) : सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने सिनेमाघरों में पैसों की बारिश कर दी है। फिल्म के हिट होते ही सनी देओल की अन्य फिल्मों के सीक्वल की चर्चा होने लगी है। पहले ‘बॉर्डर 2’ को लेकर खबरें थीं लेकिन एक्टर ने इससे इनकार किया और बताया कि उन्होंने कोई फिल्म साइन नहीं की है।
इस बीच सनी देओल की एक और फिल्म ‘मां तुझे सलाम’ का सीक्वल बनाने का ऐलान कर दिया गया है। ‘गदर 2’ की सफलता के बाद रविवार को अचानक फिल्म का पोस्टर भी लॉन्च कर दिया गया।
डायलॉग को दिया ट्विस्ट
‘मां तुझे सलाम’ साल 2002 में रिलीज हुई थी। एक्शन थ्रिलर फिल्म में सनी देओल के साथ तब्बू, अरबाज खान, टीनू वर्मा, सुदेश बेरी, रजत बेदी और ओम पुरी ने मुख्य भूमिका की थी। फिल्म में सनी देओल ने मेजर प्रताप सिंह का किरदार निभाया।
उनका मशहूर डायलॉग था, ‘दूध मांगोगे तो खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे।’ मेकर्स ने सीक्वल फिल्म में इस डायलॉग को लाहौर से जोड़ दिया है। पोस्टर पर लिखा है, ‘दूध मांगोगे तो खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे तो लाहौर भी छीन लेंगे।’ ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया है।
यूजर्स का कैसा है रिएक्शन
अभी स्टारकास्ट का ऐलान नहीं हुआ है। सनी देओल पहले ही कह चुके हैं कि वह ‘गदर 2’ की सफलता को सेलिब्रेट कर रहे हैं और कोई फिल्म साइन नहीं की है। सोशल मीडिया पर ‘मां तुझे सलाम 2’ को लेकर मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं।
एक यूजर ने कहा, ‘मेकर्स ने एनाउंसमेट किया तो पोस्टर भी तो अच्छा बनाना चाहिए था। क्या है ये? गदर 2 चल गई इसका मतलब ये नहीं की कोई भी पार्ट 2 चल जाएगी।’ एक यूजर ने लिखा, ‘उम्मीद है सनी देओल इसे नहीं करेंगे। पहला पार्ट भी बहुत सफल नहीं था।’ एक यूजर कहते हैं, ‘यह तो बस पैसा बनाने का तरीका है।’