अगर आप गलत व्यक्ति का चयन करेंगे तो लोग गाजर मूली की तरह काट देंगे….
(शशि कोन्हेर) : एक राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल के साथ बातचीत में नवजोत सिंह सिद्धू ने जो कहा उसका इशारा साफ है कि अगर कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें पंजाब के चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाया तो वह बवाल पर बवाल करते रहेंगे। देखिए उन्होंने क्या कहा…इस सवाल पर कि जो भी मुख्यमंत्री उम्मीदवार होगा आप उसको स्वीकार करेंगे, नवजोत ने चतुराईभरा जवाब दिया, ‘मेरे स्वीकार करने या ना स्वीकार करने की बात ही नहीं है. सवाल यह है कि क्या लोग स्वीकार करेंगे?याद रखिएगा कि जो आपका लीडर होगा वोट उसको पड़ेंगे तो क्या 60 MLA बना लेंगे? बिना विधायकों के कोई मुख्यमंत्री कैसे बनेगा? विधायक बने नहीं और मुख्यमंत्री बना देना है यह कैसे होगा?’ उन्होंने कहा, ‘किसी के बाप का राज नहीं है यह लोगों का राज है. सवाल यही है कि पंजाब के लोग क्या चाहते हैं, उनकी क्या मंशा है? इसको आदर और सम्मान देना होगा क्योंकि अगर आपने किसी नैतिकता से परे बंदे किसी मोरल अथॉरिटी से परे बंदे और किसी बेईमान को और माफिया के हिस्सेदार को बनाया तो मैं आपको लिख कर देता हूं कि लोग बदलाव ढूंढ रहे हैं. बदल देंगे मूली की तरह काट भी देंगे.इस सवाल पर कि साफ-साफ बताइए ईमानदार कौन है और विकल्प कौन है, सिद्धू ने कहा, ‘ इसको तय करने वाला मैं कौन होता हूं यह तो अहंकार होगा इसे तय करने वाली पंजाब की जनता है .आवाज-ए-खलक नगाड़ा-ए-खुदा…जनता की आवाज में परमात्मा की आवाज है. मैं यह कह सकता हूं कि मैंने दुनिया का ठेका नहीं लिया लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू चवन्नी रवादार नहीं है और 17 साल से उसका किरदार बोलता है उसको बोलने की जरूरत नहीं है.’