अगर आपका अकाउंट है इस बैंक में तो आपके लिए है यह जरूरी खबर…..
(शशि कोन्हेर) : एचडीएफसी-एचडीएफसी बैंक के विलय की प्रभावी तारीख तय हो गई है। एचडीएफसी-एचडीएफसी बैंक का विलय 1 जुलाई से लागू हो जाएगा। एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक बोर्ड की बैठक 30 जून को मार्केट टाइम के बाद होने वाली है।
इनके विलय के लिए रेगुलेटरी मंजूरी मिल गई है। बता दें कि विलय के बाद एचडीएफसी कंपनी नहीं रहेगी। इसका विलय एचडीएफसी बैंक के साथ हो जाएगा और इसके कस्टमर्स भी एचडीएफसी बैंक के कस्टमर्स बन जाएंगे।
13 जुलाई रहेगी अहम डेट
एचडीएफसी के वाइस चेयरमैन और चीफ एग्जेक्यूटिव ऑफिसर केकी मिस्त्री ने कहा कि एचडीएफसी के शेयर की लिस्टिंग खत्म करने का काम 13 जुलाई से प्रभावी होगा। एचडीएफसी बैंक ने पिछले साल चार अप्रैल को हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी का खुद में विलय करने पर सहमति जताई थी।
यह डील 3.28 लाख करोड़ रु की है।
देश के कंपनी इतिहास में इसे सबसे बड़ी मर्जर डील करार दिया गया है। इस विलय के बाद भारत की एक बड़ी फाइनेंस कंपनी क्रिएट होगी।
शेयरों का क्या होगा
इस विलय के बाद बनने वाली नई यूनिट की जॉइंट एसेट करीब 18 लाख करोड़ रुपये होगी। इस डील के तहत एचडीएफसी के हर शेयरधारक को 25 शेयरों के बदले एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर मिलेंगे।
पिछले साल से चल रही तैयारी
एचडीएफसी-एचडीएफसी बैंक के विलय का ऐलान अप्रैल 2022 में कर दिया गया था। एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के विलय के बाद एचडीएफसी लिमिटेड पर एचडीएफसी बैंक का फुल कंट्रोल हो जाएगा। एचडीएफसी लिमिटेड के शेयरों को शेयर बाजार से डीलिस्ट कर दिया जाएगा।
एचडीएफसी लिमिटेड के शेयर 13 जुलाई से एचडीएफसी बैंक के शेयरों के तौर पर कारोबार करना शुरू कर देंगे। आज बीएसई पर एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक दोनों के शेयरों में करीब 1.5 फीसदी की मजबूती आई।